दोआबा कॉलेज के डीसीजे बाईकर्स क्लब ने कांजली वेटलैंड तक साईकिलिंग की
जालंधर, 9 जून, 2022: दोआबा कॉलेज के डीसीजे बाईकर्स क्लब द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्व विद्धान के अन्तर्गत कपूरथला के कांजली वेटलैंड तक साईकिलिंग ट्रिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुखविन्द्र सिंह- संयोजक, डॉ. सुरेश मागो, डॉ. राकेश कुमार, प्राध्यापकों और ३० विद्यार्थियों ने कॉलेज से कांजली और फिर कॉलेज कै6पस में वापिस आते हुए ६० किमी. का सफर साईकलों पर तय किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हम सभी की यह जि6मेदारी बनती है कि हम अपने वातावरण के संरक्षण एवं इसे बचाने का भरकस प्रयत्न करें और रोजमर्रा के कार्य कलपों में साईकिल का प्रयोग करके हम पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान दे सकते हैं । इसीलिए पंजाब में शायद दोआबा कॉलेज ऐसा पहला कॉलेज है जिसमें डीसीजे बाईकर्स क्लब का गठन कर विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को साथ लेकर जन मानस में ज्यादा से ज्यादा अपना कार्य साईकिल का उपयोग कर करने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया है।
City Air News 


