उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खेल स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सुविधाओं व प्रबंधों की समीक्षा की

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खेल स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सुविधाओं व प्रबंधों की समीक्षा की

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जारी भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लिया। उन्होंने सेना के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ खेल स्टेडियम में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं व प्रबंधों का निरीक्षण किया। स्टेडियम परिसर में स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 15 दिसंबर 2025 तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।

उपायुक्त ने स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पहुंचकर सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल अनुराग सिंह, कर्नल सुजय बी तांबे तथा जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, सुबेदार मेजर नरेंद्र कुमार के साथ भर्ती रैली के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सेना के अधिकारियों से भर्ती रैली बारे जानकारी ली। इस रैली में अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने वाले तथा भर्ती रैली के लिए चुने गए सभी उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग ले रहे है। चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण, दस्तावेजों की जांच तथा चिकित्सा परीक्षा ली जा रही है।

भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना में भर्ती पूरी तरह निशुल्क, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जाती है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में न आए। उन्होंने उम्मीदवारों से कहा है कि वे प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं एवं नशीली दवाओं के सेवन से बचें, यदि कोई उम्मीदवार ऐसी दवाओं का सेवन करते हुए या सेवन किए हुए पाया गया तो उसे सेना में भर्ती चयन से वंचित कर दिया जाएगा, चाहे उसने परीक्षा पास कर ली हो।