डीसी सचिन गुप्ता ने सभी पोर्टलों की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाने के निर्देश दिए

समाधान शिविर की रि-ओपन हुई शिकायतों के भी उचित निपटारे के निर्देश।

डीसी सचिन गुप्ता ने सभी पोर्टलों की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर, जनसंवाद, सीएम विंडो, सीपीग्राम तथा एसएमजीटी की सभी लंबित व रि-ओपन हुई शिकायतों को तुरंत निपटाये। इन सभी पोर्टल पर लंबित शिकायतों का यथासंभव उचित समाधान करना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को सिफारिश कर दी जाएगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में नागरिकों की सुनवाई करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा हर शुक्रवार को समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली समीक्षा की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा सभी पांच पोर्टलों पर शिकायतों के निपटारे की शुक्रवार को समीक्षा की जाएगी। यदि किसी विभाग की लंबित व रि-ओपन शिकायतों के निपटारे में कमी नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को सिफारिश भेज दी जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर की हर शिकायत का तुरंत निदान करने के सार्थक प्रयास करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

इस दौरान आरटीए के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, सिंचाई विभाग की एसडीओ सुजीत, एलडीएम महाबीर प्रसाद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।