डीसी सचिन गुप्ता ने किया उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट व टेनिस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

डीसी सचिन गुप्ता ने किया उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट व टेनिस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को एमडीयू के खेल परिसर में उत्तर क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विवि क्रिकेट (महिला) तथा उत्तर क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विवि टेनिस (महिला) प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।

 

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि, उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना का विकास करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवि खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एमडीयू स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. राजवंती शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और विवि की खेल उपलब्धियां साझा की।

 

इस दौरान अखिल भारतीय विवि पर्यवेक्षक डॉ. नफीस अहमद, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, चीफ वार्डन (बॉयज) प्रो. सुधीर कुमार सहित कोच, टीम प्रबंधक, विभिन्न विवि से आए खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। उत्तर क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विवि क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता 17 जनवरी को तथा उत्तर क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विवि टेनिस (महिला) प्रतियोगिता 15 जनवरी को संपन्न होगी।