उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस समिति की सभी गतिविधियों में वृद्धि के निर्देश दिए

विद्यालय स्तर पर दिया जाएगा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस समिति की सभी गतिविधियों में वृद्धि के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान सचिन गुप्ता ने कहा कि समिति की गतिविधियों में वृद्धि की जाये। विद्यालय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की योजना तैयार की जाए तथा विद्यालयों में काउंसलर व वॉलंटियर्स तैयार किये जाये। महाविद्यालयों स्तर पर गृह नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाये। सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाये।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समिति द्वारा विद्यालय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की विस्तृत योजना तैयार की जाए तथा जिला में कम से कम 500 काउंसलर तथा 5000 वॉलंटियर्स तैयार किये जाये। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर रक्तदान शिविरों की संख्या बढ़ाई जाये। समिति द्वारा गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से गत 31 दिसंबर तक 280 रक्तदान शिविर आयोजित कर 16150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।


उपायुक्त ने कहा कि समिति द्वारा कॉलेज स्तर पर युवाओं को गृह नर्सिंग का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिया जाये ताकि वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जिला में कैंटीन भी शुरू करवाई जाये। समिति की लीज पर दी गई दुकानों में दुकानदारों द्वारा किये गए लीज के नियमों की उल्लंघना के संदर्भ में उन्हें नोटिस जारी किये जाये। समिति की आय बढ़ोतरी के लिए अन्य संसाधन भी तलाशे जाये। उन्होंने कहा कि समिति पार्क व व्यायामशालाओं में आने वाले बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों की बीपी शुगर की जांच के प्रबंध भी करवाये।


उपायुक्त ने कहा कि समिति द्वारा खंड स्तर पर कैंप आयोजित किये जाये तथा प्रत्येक विद्यालय में काउंसलर व वॉलंटियर्स तैयार करें। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियमों, सीपीआर इत्यादि की विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में प्रशिक्षण दिया जाता है। जनवरी माह के दौरान अब तक 1004 व्यक्तियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन बेसिक एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हें सीपीआर का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अभ्यास का प्रशिक्षण भी करवाया गया है। इसके अलावा 6 औद्योगिक इकाइयों के 133 कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है।

 

जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा लाखनमाजरा स्थित बीडीपीओ कार्यालय में 28 जनवरी को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देने के लिए दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाएगा, जिसके आधार पर एक माह में एलिम्को कंपनी के माध्यम से दिव्यांगजनों को बैटरी चालित रिक्शा, डोगा, कान की मशीन, कमोड, कमर की बेल्ट, नी-ब्रेस इत्यादि सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे। मंगलवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान समिति के सचिव विकास, जिला प्रशिक्षण प्रभारी रविदत्त, लेखाकार आशीष सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।