उपायुक्त ने एसपी व अन्य प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल का जायजा लिया

उपायुक्त ने एसपी व अन्य प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल का जायजा लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी शशि शेखर, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समारोह स्थल की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल को राज्य स्तरीय समारोह की गरिमा के अनुरूप तैयार किया जाए तथा साज-सज्जा की जाए।

 

उपायुक्त ने मुख्य मंच के अलावा युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं आम जनता के बैठने के लिए पुख्ता प्रबंध, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर सेट, पेयजल के पर्याप्त प्रबंध तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व एमडीयू परिसर में स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को युद्ध स्मारक की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।