भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों को लेकर डीसी धर्मेंद्र सिंह ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने भगवान परशुराम जयंती को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भगवान परशुराम जयंती समारोह की तैयारी को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत गांव पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।
उपायुक्त ने बैठक में जन सुरक्षा, आमजन की भागीदारी, विशिष्ट, अति विशिष्ट व प्रतिभागियों की सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल तथा स्वास्थ्य सेवाएं आदि के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि वीआईपी रूट पर अगर कहीं भी गड्ढा आदि है तो उसे समय पर ठीक किया जाए। बसों के रूट मैनेजमेंट के बारे में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम स्थल पर 3 मंच बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट लोगों के लिए अलग से मंच होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग मंच बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल व मंच के आसपास साज-सज्जा के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए। मीडिया गैलरी को लेकर भी दिशा-निर्देश बैठक में जारी किए गए। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त आनंद कुमार शर्मा, महम के एसडीएम दलबीर फौगाट, नगराधीश अंकित कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।