पर्यावरण मंजूरी के लिए उपायुक्त ने की जन सुनवाई

पर्यावरण मंजूरी के लिए उपायुक्त ने की जन सुनवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के गांव हसनगढ़ स्थित हरियाणा पॉलीमर्स लिमिटेड में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा आयोजित जनसुनवाई में 5 गांवों के 130 व्यक्तियों की राय जानी। 

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा पॉलीमर्स लिमिटिड द्वारा फथालोसाइनिन ब्लू का उत्पादन 4 टीपीडी से बढ़ाकर 10 टीपीडी तथा डाई-नाइट्रो सोपेंटा मैथिलीन टैट्रामाइन एक टीपीडी से 3 टीपीडी एवं हेग्जामइन का उत्पादन 8 टीपीडी तक प्रस्तावित क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंजूरी के लिए जनसुनवाई की गई। हरियाणा पॉलीमर्स लिमिटेड द्वारा फैथालोसाइनाइन ब्लू 10 टीपीडी और डाई नाइट्रो सोपेंटा मैथिलिन टेट्रामाइन 3 टीपीडी और हेग्जामइन 8 टीपीडी निर्माण की क्षमता बढ़ाने बारे आवेदन किया गया है। इस दौरान सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून, तहसीलदार गुलाब सिंह तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद रहे।