संस्कृति-साहित्य का महाकुंभ क्षेत्रीय युवा महोत्सव विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगाः  अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण

संस्कृति-साहित्य का महाकुंभ क्षेत्रीय युवा महोत्सव विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगाः  अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के 42वें अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 2023 का शुभारंभ शनिवार को टैगोर सभागार में हुआ।

इस तीन दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक महा कुंभ के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

संस्कृति-साहित्य का यह महोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौक़ा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मदवि के समर्पित, कर्मठ कुलपति प्रो राजबीर सिंह के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नूतन प्रावधानों के तहत समग्र शिक्षा ग्रहण कर अपने व्यक्तित्व विकास का रास्ता प्रशस्त करता होगा। आने वाले समय में एमडीयू उच्च शिक्षा, शोध, खेल, साहित्य-संस्कृति, सोशल आउटरिच के विविध क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे, ये शुभकामनाएं मुख्य अतिथि आनंद मोहन शरण ने दी।

मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 2023 में साहित्य-संस्कृति-परफोर्मिंग आर्ट्स, आदि के जरिए मदवि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का विशेष अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में एनईपी 2020 के प्रावधानों की अनुपालना करते हुए अगले वर्ष से पाठ्येतर गतिविधियों (एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज) में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त क्रेडिट प्राप्त होगा।

कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने इस अवसर पर एमडीयू द्वारा प्रारंभ की गई स्किल सेंट्रिक स्टूडेंट एम्पावरमेंट स्कीम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विभाग के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत -‘आओ साथियों ऋषिकुल में आप सबका अभिनंदन है’ गाया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी ने किया।

इस युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र में एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ शरणजीत कौर तथा डॉ ज्योति शरण बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिकि अफेयर्स प्रो सुरेंद्र कुमार, चीफ वार्डन (बायज) प्रो सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन (गर्ल्ज़) प्रो सपना गर्ग, लाइब्रेरियन डॉ सतीश मलिक, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, आयोजन सचिव प्रो दिव्या मल्हान तथा डॉ प्रताप राठी, विभिन्न आयोजन समितियों के संयोजक एवं सदस्य, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, एमडीयू फैकल्टी, आमंत्रित अतिथि आदि मौजूद रहे।