आपसी सहयोग से ही नशे जैसी सामाजिक बुराई पर नियंत्रण संभवः शमशेर खरक
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ।

लाखनमाजरा, गिरीश सैनी। लाखन माजरा खंड के गांव नांदल को नशामुक्त बनाने के लिए सरपंच जयप्रकाश की अध्यक्षता में प्रबुद्ध ग्रामीणों व युवाओं ने चौपाल में एक अहम सभा का आयोजन किया। बतौर मुख्य वक्ता, भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक नशामुक्ति टीम का गठन कर नशे के खिलाफ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया।
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारी युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट करता है, जिसका सीधा असर देश के विकास पर पड़ता है। नशे जैसी सामाजिक बुराई पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण आपसी सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता मिले, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग मांगा। तदुपरांत, खरक ने हरी झंडी दिखाकर गांव में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सरपंच जयप्रकाश, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महासिंह दलाल, रौनक मलिक, सोनू दलाल, आकाश नांदल, राज फौजी, विजय, सुभाष, धीरेंद्र, रामसिंह पंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।