एमडीयू में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन को समाज को समर्पित किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित ये रेडियो स्टेशन शिक्षा, जनजागरूकता और सामाजिक संवाद को सशक्त बनाने का कार्य करेगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि रेडियो समाज से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है। डिजिटल युग में भी इसकी व्यापक पहुँच, सरलता और विश्वसनीयता इसे प्रासंगिक बनाती है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन विद्यार्थियों को कार्यक्रम निर्माण, शोध आधारित सामग्री और सामाजिक मुद्दों पर संवाद का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा।
भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व चेयरमैन डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि सामुदायिक रेडियो शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है। विभागाध्यक्ष प्रो. गुलाब सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बेनुल तोमर ने प्रस्तुत किया। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी और एड्जंक्ट फैकल्टी प्रो. हरीश कुमार ने कार्यक्रम आयोजन सहयोग दिया।
इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, सीडीएस निदेशिका प्रो. प्रतिमा देवी, सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी सहित शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी तथा अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
Girish Saini 

