स्वच्छता ही सेवा गतिविधियां आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन से स्वच्छता ही सेवा गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत जिला के सभी खंडों में हेल्थ चेकअप/डिग्निटी कैंप लगाया गया, जिसमें सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों, ट्यूबवेल ऑपरेटरों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इन शिविरों में डीडीपीओ राजपाल चहल व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की डीपीएम ने मौका निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों और ट्यूबवेल ऑपरेटरों को डिग्निटी कार्ड बांटे। जिला रोहतक, खंड महम की ग्राम पंचायत सीसर खास की सरपंच अनुराधा सिंहमार को स्वच्छता के प्रति अच्छा काम करने के लिए राज्य स्तर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा सम्मानित किया गया।