मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सड़क सुरक्षा को जन मुहिम बनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सड़क सुरक्षा को जन मुहिम बनाने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। सड़क सुरक्षा को जन मुहिम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रभावी प्रबंधन का आह्वान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थी वर्ग को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा जन अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनना होगा। उन्होंने टैगोर सभागार में सड़क सुरक्षा थीम पर प्रदर्शित फिल्म- साइलेंट एपीडेमिक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। एमडीयू समुदाय को भी सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ने का आह्वान मुख्यमंत्री ने किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रारंभ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और राहगीरी फाउंडेशन को इस मूवी स्क्रीनिंग के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, लोक सभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, महापौर मनमोहन गोयल, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, सुपवा कुलपति गजेन्द्र चौहान, आईपीएस अधिकारी पंकज नैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल, उपायुक्त अजय कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग, अन्य जिला अधिकारी, एमडीयू के फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विद्यार्थी, राहगीरी फाउंडेशन व डब्लूआरआई के सदस्य मौजूद रहे।