वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जांच शिविर आयोजित

वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एलिम्को कंपनी व भारत सरकार के सहयोग से रेडक्रॉस भवन में आयोजित जांच शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई है। जांच में कानों की मशीन, व्हील चेयर, बैटरी वाली रिक्शा, कमर बेल्ट, कम बोर्ड चेयर सहित विभिन्न उपकरणों के लिए भारत सरकार से आई टीम द्वारा सिफारिश की गई है। यह उपकरण जल्द ही वितरित किए जाएंगे।

 

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार की टीम के साथ जिला रेडक्रॉस भवन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। जांच उपरांत वरिष्ठ नागरिकों की जरूरत के उपकरण रिकमेंड किए गए ताकि जल्द ही उन्हें ये उपकरण निशुल्क प्रदान किए जा सकें। इस दौरान रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रविदत्त, डॉ. संजय, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष, तान्या सहित रेडक्रॉस स्वयंसेवक मौजूद रहे।