पहले दिन दोनों सत्रों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई सीईटी परीक्षा
अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए रोहतक जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक में पहले दिन दोनों सत्रों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षा देने के लिए रोहतक पहुंचे व रोहतक से दूसरे जिलों में गए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
रोहतक में भिवानी व झज्जर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा शटल सेवा की व्यवस्था की गई थी। शटल बस सेवा के माध्यम से सभी वाहनों को रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में लाया गया। यहां से परीक्षा केंद्रों के लिए 13 अलग-अलग रूट विभाजित किए गए थे। इन सभी रूटों के माध्यम से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि रोहतक जिला में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से तीन परीक्षा केंद्र महम व 65 परीक्षा केंद्र रोहतक शहर में है।
इसी प्रकार से रोहतक से फरीदाबाद व गुड़गांव जाने के लिए रोहतक बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, मदीना व लाखन माजरा का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 6 क्लस्टर स्थापित किए गए थे, जहां से शनिवार प्रात: ही बसों का संचालन सुचारू रूप से हो गया था। झज्जर व भिवानी से रोहतक पहुंचे परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। चिकित्सा सुविधा के साथ सेंटरों पर दिव्यांगजनों के लिए 50 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई थी। परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थान पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला में सीईटी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अलावा उपायुक्त दोनों सत्रों की दिनभर लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। /26/7
Girish Saini 

