वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ शर्मा की कुशल क्षेम जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संरक्षक सोमनाथ शर्मा की कुशल क्षेम जानने के लिए हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा उनके स्थानीय ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोमनाथ शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। ध्यान रहे कि पत्रकार सोमनाथ शर्मा ने कुछ माह पूर्व मुंह का ऑपरेशन करवाया था और फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने उनके शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की और उनका हालचाल जानने के साथ ही प्रदेश के राजनीतिक व सामाजिक हालात पर भी चर्चा की। इस दौरान उनके पुत्र, पुत्रवधू, प्रपौत्र सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।