सीएम नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में रोहतक नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राम अवतार बाल्मीकि ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कार्यालय में नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत को उन्होंने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे।
Girish Saini 


