भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया

कोर टीम के साथ स्थानीय साइकिल ग्रुपों ने लिया भाग

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया

रोहतक, गिरीश सैनी। नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर जन-जन में जागरूकता लाने का काम कर रही साइकिल रैली को सोमवार सुबह स्थानीय पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर झज्जर के लिए रवाना कर दिया गया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।

उपायुक्त अजय कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजय बंसल, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, एसडीएम राकेश कुमार सैनी, नगराधीश मुकुंद तंवर, डीएसपी डॉ. रविंद्र महामंडलेश्वर, महंत कपिल पुरी व महंत कर्ण पुरी सहित अन्य गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।

साइकिल रैली की कोर टीम के साथ रोहतक के विभिन्न साइकिल ग्रुपों के अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि विदेशी ताकत देश को कमजोर करने के उद्देश्य से हमारे युवा वर्ग को नशे के जाल में फंसाना चाहती है ताकि युवा नशे के चक्रव्यूह में फंस जाए और भारत देश कमजोर हो। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन विदेशी ताकतों के मंसूबों को अच्छी तरह से समझते हैं और इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 सितंबर से करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया था। यह अभियान लगातार 25 दिन तक चलेगा और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा।

मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जो दिमागी संतुलन को बिगाड़ देती है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व महात्मा गांधी ने नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल फिर से उसे संकल्प को दोहरा रहे है। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा वे नशा न करें और न ही अपने साथियों को नशा करने दे। उन्होंने आहुजा ट्रेडिंग कंपनी की ओर से गांधी कैंप विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा गोल्डी को साइकिल भेंट की।

साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के उपरांत यह रैली पुलिस लाइन से गोहाना अड्डा, शांति चौक व भिवानी स्टैंड होती हुई लाल नाथ हिंदू कॉलेज पहुंची। इसके उपरांत साइकिल रैली डोभ, भाली आनंदपुर, लाहली, आंवल होते हुए सत जिंदा कल्याणा कॉलेज पहुंची, यहां कॉलेज परिसर में साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत साइकिल रैली गढ़ी बल्ब, काहनौर व मसूदपुर होते हुए झज्जर जिला में प्रवेश कर गई।