गणपति महोत्सव के लिए डीएलएफ कॉलोनी पार्क में किया भूमि पूजन
रोहतक, गिरीश सैनी। डीएलएफ कॉलोनी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गणेश सेवा समिति द्वारा गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू की गई। मीडिया प्रभारी भारत गिरधर ने बताया कि सेवा समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बतौर मुख्य यजमान मोहित हंस व दिव्या हंस ने भूमि पूजन किया।
भारत गिरधर ने बताया कि इस दस दिवसीय गणपति महोत्सव के लिए 19 सितंबर को डेरा बाबा बालक पुरी से डीएलएफ पार्क तक 31 महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में दीपक बुद्धिराजा, जय सहगल, हेमंत कालरा , मयूर मुदगिल, अजय उप्पल, जतिन मलिक, दीपक उप्पल, भोलू गिरधर, नीटू पंडित सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

