एमएसएमई केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एमएसएमई केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एमएसएमई केंद्र द्वारा स्थानीय आईएमटी स्थित एमएसएमई तकनीकी केंद्र के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 60 उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई।

औद्योगिक विस्तार अधिकारी राहुल फल्सवाल तथा एमएसएमई भिवानी की सहायक निदेशक रचना त्रिपाठी ने राज्य व केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। एमएसएमई निदेशालय के टीम सदस्यों -महाम हैदर, प्रदीप शर्मा, विनवंत सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रतिभागी उद्योगपतियों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया और विभिन्न योजनाओं बारे पर प्रश्न भी किए।