वाईआरसी शिविर के तीसरे दिन एचआईवी रोकथाम के बारे में जागरूक किया।

वाईआरसी शिविर के तीसरे दिन एचआईवी रोकथाम के बारे में जागरूक किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी यूथ रेडक्रॉस शिविर के तीसरे दिन सिविल अस्पताल से डॉ सुशीला ने स्वयंसेवकों को एचआईवी से बचने एवं रोकथाम के उपाय के बारे में बताया। नेहरू युवा केंद्र से आशीष सांगवान ने युवाओं को अपनी शक्ति को पहचान कर सामाजिक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं, पीजीआईएमएस से डॉ आशीष नांदल ने अंगदान के महत्व से अवगत कराया। सायं कालीन सत्र में भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर वाईआईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, डॉ अंशु एवं संतोष आदि मौजूद रहे।