राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अग्निवीर श्रेणियों के लिए सेना भर्ती रैली 10 से 15 दिसंबर तक
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक अनुराग सिंह ने बताया कि अग्निवीर श्रेणियों के लिए 10 से 15 दिसंबर 2025 तक स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इन ट्रेड के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती निदेशक ने बताया कि इस रैली में अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर तकनीक, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व आठवीं पास के पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी तथा सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 8901384498 तथा 01262-253431 पर संपर्क किया जा सकता है।
Girish Saini 


