अंजू व मेहंदी चुने गए मिस फ्रेशर
आईएचएम में फ्रेशर्स डे आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में शुक्रवार को "आरंभ" शीर्षक से फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया।
आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नव प्रवेश प्राप्त डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईएचएम के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम ने अपने संबोधन में छात्रों को लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए निष्ठापूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया औऱ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों व स्टाफ को बधाई दी।
छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप वॉक किया गया। डिग्री पाठ्यक्रम में ताज मोहम्मद कैफ व अंजू बाला तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मोहित व मेहंदी मिस्टर एंड मिस फ्रेशर चुने गए। इस दौरान डॉ पंकज सिंह, डॉ श्वेता कुमार, रविंद्र कुमार, मीनाक्षी सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।