थाना लाखनमाजरा में पेट्रोल, डीजल व थिनर की खुली बोली 30 दिसंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। थाना प्रभारी लाखनमाजरा, निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि एक अभियोग में थाना लाखनमाजरा पुलिस द्वारा 1200 लीटर पेट्रोल, 1200 लीटर डीजल व 2600 लीटर थिनर बरामद किया गया। 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे थाना लाखनमाजरा में इस बरामद पेट्रोल, डीजल व थिनर की खुली बोली का आयोजन किया जाएगा। बोली में हिस्सा लेने के इच्छुक व्यक्ति मौके पर ही निर्धारित शुल्क जमा करवाकर भाग ले सकते हैं। बोली के नियम व शर्ते मौके पर ही बताई जाएगी। सफल बोलीदाता को तय सीमा के अंदर-अंदर शेष राशि भी जमा करवानी होगी।
Girish Saini 

