परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश को मजबूत बनाती हैं शिक्षित बेटीः डॉ. वीरेंद्र सिह चौहान

सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न।

परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश को मजबूत बनाती हैं शिक्षित बेटीः डॉ. वीरेंद्र सिह चौहान

भादसों/इंद्री, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती है। ये विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भादसों में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। प्राचार्या वंदना तथा एनएसएस जिला समन्वयक सूबा सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि समाज की वास्तविक समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए आगे आना ही सच्ची शिक्षा है। युवा वर्ग -मैं नहीं, आप- के मंत्र को अपने जीवन में उतारते हुए अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करें। जब युवा समाज के लिए सोचने लगते हैं, तभी देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनता है।

डॉ. चौहान ने युवाओं को नशा, आलस्य और नकारात्मक सोच जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की सीख देते हुए कहा कि आज का युवा अगर सही दिशा में अपनी ऊर्जा लगाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताया। अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच से ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र प्रगति करता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे मोबाइल और दिखावे की दुनिया से निकलकर वास्तविक जीवन में कुछ सार्थक करने का संकल्प लें।

निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा लड़कियों की पढ़ाई, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब जिम्मेदारी बेटियों की है कि वे इन अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और आगे बढ़कर कुछ बनकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी केवल अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश को मजबूत बनाती है। आज जरूरत है कि बेटियां आत्मविश्वास के साथ आगे आएं, अपने सपनों को पहचानें और सफलता की नई मिसाल कायम करें।

इस दौरान एनएसएस जिला अधिकारी पुष्पा देवी, पवन कबीरपंथी, बिट्टू रंगा, गुरनाम सरपंच, सतबीर कबीरपंथी, राजेश कबीरपंथी, रमन गेंदा, जतिन तालेवर अहेरिया, रविंद्र अहेरिया, जय भगवान भट्टी, रवि भट्टी, धर्मपाल कश्यप, रत्न प्रजापत, राजबीर कबीरपंथी, अमरजीत मास्टर, राजेश मास्टर, कूड़ा राम चौकीदार, आशीष सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।