मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकली अमृत कलश यात्रा
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा के नेतृत्व व उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र द्वारा रोहतक खंड के विभिन्न गांवों भालौठ, कंसाला व आसन इत्यादि में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा एवं स्वयंसेवक अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग गांव में पंचायत, समाज सेवी संस्थाओं, युवा कल्बो, मंडल आदि के सहयोग से अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य समूचे भारत के प्रत्येक गांव से मिट्टी एकत्रित कर अक्टूबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण करते हुए युवाओं को अपनी संस्कृति व जड़ों से जोड़ना है।
बतौर मुख्य अतिथि आकाशवाणी के भूतपूर्व एडीजी धर्मपाल मलिक ने भी अलग-अलग जगहों पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने व आगे बढ़ाने की बात कही। वन विभाग से राजेश ने विद्यार्थियों को पौधों के रखरखाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान आसन कन्या विद्यालय की प्राचार्य रेखा भाटिया, भालोठ गांव प्राचार्य कुसुम, कंसाला प्राचार्य सुनील देवी, स्नेहा, बिमला आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

