भौतिक स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता-शुद्धता जरूरीः डॉ. शरणजीत कौर

भौतिक स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता-शुद्धता जरूरीः डॉ. शरणजीत कौर

रोहतक, गिरीश सैनी। महात्मा गांधी के संदेश तथा विचार आज भी प्रासंगिक हैं। दुनिया में तुम जो बदलाव देखना चाहते हो, वह खुद में लेकर आओ- महात्मा गांधी के इस कथन को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित गांधी जयंती समारोह में व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू का ग्रीन-क्लीन कैंपस पूरे विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्रदान करता है। इस कैंपस को हरा-भरा, स्वच्छ बनाए रखने में यहां के स्वच्छता कर्मियों का अहम योगदान है। उन्होंने एमडीयू स्वच्छता कर्मी, बागवानी कर्मी, तथा अन्य सपोर्ट सर्विस कर्मियों की अतुलनीय सेवा की प्रशंसा की। कुलपति ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि महात्मा गांधी की ये प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को समाज में स्वयं स्वच्छता-सफाई का संदेशवाहक बनना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश, स्वच्छता का मिशन एमडीयू कैंपस से निकलकर गांव, कस्बा, शहर तक पहुंचाना होगा। भौतिक स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता-शुद्धता पर डॉ. शरणजीत कौर ने विशेष जोर दिया।

टैगोर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गायक कैलाश वर्मा ने बापू महात्मा गांधी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। गणपति वंदना से प्रारंभ कर खूबसूरत भजनों की प्रस्तुति से माहौल को दिव्य बना दिया। संगीत विभाग के शोधार्थी राकेश कुमार ने भी कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति दी। गिटार पर सुनील भटनागर, तबला पर अनिल तथा ओक्टोबैंड पर अशोक ने संगत दी। भजन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपिता के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए से हुआ।

कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने किया। स्वागत भाषण डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने दिया। आभार प्रदर्शन निदेशक सीडीआईई एवं डीएलसी प्रो. नसीब सिंह गिल ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मी तथा सपोर्ट सर्विस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान डीन ह्यूमैनिटी एंड आर्ट्स प्रो. विमल, विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. सपना गर्ग, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. राजेन्द्र शर्मा, प्रो. कुलताज, निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल, वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, कुलपति के ओएसडी डॉ. राजीव शर्मा, वाईआरसी काउंसलर, एनएसएस अधिकारी समेत विवि कर्मी, वाईआरसी एवं एनएसएस वालंटियर्स, संगीत विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।