कठिन परिस्थितियों में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म निभाएं सकारात्मक भूमिकाः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

कहा, राष्ट्र के लिए हानिकारक फोटो अथवा वीडियो न करें प्रसारित।

कठिन परिस्थितियों में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म निभाएं सकारात्मक भूमिकाः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि हम सबके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इसलिए हम सब की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि किसी भी ऐसी सूचना का प्रसार न हो, जिससे की राष्ट्र को हानि पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सूचना, फोटो अथवा वीडियो को किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित न किया जाए, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोगों में भय अथवा डर की भावना बने।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मौजूदा कठिन परिस्थितियों में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म को सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी गलत सूचना का प्रसार देश के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए मीडिया को मौजूदा परिस्थितियों में और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।

जिला प्रशासन की तैयारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि सिविल डिफेंस के लिए स्वयं सेवकों का रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किए गए सायरनों में पूर्ण पावर बैकअप हो और सायरन को ऑपरेट करने वाला व्यक्ति भी प्रशिक्षित हो। सोलर लाइट पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान सोलर लाइट को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए। इस बारे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिला में सामान्य स्थिति है। कोई भी नागरिक आवश्यक वस्तुओं का भंडारण न करें। इसके लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार संतोषजनक संख्या में एंबुलेंस उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार से अग्निशमन वाहनों को हर कस्बे में तैनात करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विवाह-शादियों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों की मशीनरी को सक्रिय रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में कार्य को विभाजित नहीं किया जा सकता। मौके पर जिसको जो कार्य दिया जाए, उसे तुरंत प्रभाव से पूरा करें। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों का अक्षरशः पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से सोशल मीडिया पर कमेंट करने से भी परहेज करने को कहा। एसपी नरेंद्र बिजारिया ने कहा कि नागरिकों को उनके मोबाइल पर आने वाली फोन कॉल पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पूर्ण विश्वास ना हो जाए तब तक फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को अपने आसपास की स्थिति की कोई भी जानकारी ना दे। फोन पर किसी से भी अनावश्यक बातचीत न करें। उन्होंने कहा कि फोन कॉल के माध्यम से भी दुश्मन देश द्वारा किसी भी क्षेत्र विशेष की जानकारी लेने का प्रयास किया जा सकता है।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगर निगम के आयुक्त आनंद कुमार शर्मा, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद (आईएएस), महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, आरटीए सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगराधीश अंकित कुमार, सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, लोक निर्माण विभाग के एसई सुखबीर सिंह व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग, एनडीआरएफ, एनसीसी सहित अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। /10/5