प्रशासन आपके गांव नई पहल के तहत बालंद गांव में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

नई पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व मौके पर समस्याओं का समाधान करनाः एडीसी नरेंद्र कुमार

प्रशासन आपके गांव नई पहल के तहत बालंद गांव में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से शुरू की गई प्रशासन आपके गांव नई पहल के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बालंद गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने इस दौरान कहा कि इस नई पहल का उद्देश्य गांवों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का पता लगाकर ग्रामीणों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है तथा मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का समाधान करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें घर-द्वार पर अविलंब उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस नई पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह जिला प्रशासन के अधिकारी जिला के एक गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं व शिकायतों को जानेंगे। उन्होंने प्रशासन आपके गांव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडीपीओ राजपाल चहल, बीडीपीओ रोहताश, जिला पार्षद जयदेव डागर, सतगामा प्रधान श्रीपाल, सरपंच नीतिन सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी व गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान फैमिली आईडी और राशन कार्ड संबंधित 75 समस्याएं मिली, जिन पर एडीसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही समाधान करने के आदेश दिए। फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं को निपटाते हुए क्लेम का भुगतान भी मौके पर ही करवाया गया।