मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी काबू, चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी काबू, चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी से चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ और चोरीशुदा 06 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि हाल प्रेम नगर निवासी मनोज की शिकायत पर जांच में पता चला कि 14 जुलाई 2025 को मनोज किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर आया था और उसने मोटरसाइकिल पं. श्रीराम शर्मा पार्क के बाहर खड़ी कर दी। वापस आने पर उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। मामले की जांच के दौरान 9 सितंबर 2025 को आरोपी साहिल निवासी जींद को गिरफ्तार किया गया है।