गाड़ी बेचने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू

गाड़ी बेचने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गाड़ी बेचने के नाम पर हुई 1 लाख 44 हजार रुपये की ठगी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।

प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव समचाना निवासी मोहित की शिकायत पर जांच में पता लगा कि 15 जुलाई 2025 को मोहित ने फेसबुक पर गाड़ी बेचने की पोस्ट देखी। उसने पोस्ट पर दिए मोबाइल नं. पर बात की तो युवक ने अपना नाम संजय व खुद को भारतीय सेना का जवान बताया। उसने मोहित के पास गाड़ी के कागजात व फोटो भेजे। मोहित ने उसकी बातों में आकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 1 लाख 44 हजार 700 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

मामले की जांच के दौरान 21 सितंबर 2025 को आरोपी रुस्तम निवासी अलवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने दो बैंक खाते खुलवा कर अपने दोस्त को कमीशन पर दे दिए। आरोपी रुस्तम के खाते में 1 लाख 44 हजार 700 रुपये ट्रांसफर हुए मिले औऱ उसके एटीएम से ठगी के रुपये निकाले गए।