दिल्ली की प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन मनोनीत कर पंजाबियों के साथ विश्वासघात कर रही आप सरकार-रजनीश धीमान

दिल्ली की प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन मनोनीत कर पंजाबियों के साथ विश्वासघात कर रही आप सरकार-रजनीश धीमान

लुधियाना, 19 मई, 2025: पंजाब की भगवंत मान द्वारा आम आदमी पार्टी दिल्ली की प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन मनोनीत करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष  रजनीश धीमान ने आप सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार केजरीवाल की कठपुतली बन कर काम कर रही है।दिल्ली में आप सरकार की हार के बाद अब केजरीवाल ने पंजाब की ओर मुख मोड़ लिया है और दिल्ली के आप सरकार के सदस्यों को पंजाब में बड़े पदों से नवाज कर पंजाबियों का हक छीना जा रहा है धीमान ने कहा कि भगवंत मान सरकार को पंजाब में आज कोई भी ऐसा आम आदमी नहीं मिला जो प्रदूषण बोर्ड का चेयरमैन बन सके। क्या पंजाब की 4 करोड़ जनता में से कोई भी ऐसा काबिल आम आदमी नहीं है?क्या पार्टी पहले से ही सोच कर बैठी थी कि वो बाहरी व्यक्तियो को ही बड़े पदों पर सुशोभित करेगी।आज दिल्ली से लाकर उनको पंजाब के ऊपर थोपा जा रहा है ।हैरानी की बात तो ये कि इन लोगों को पंजाब के बारे में पूरा ज्ञान नहीं।आप सरकार का ये फैसल पंजाब की जनता के साथ धोखा है जिससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब में काबिलियत की कमी है।सता में आने से पहले भगवंत मान ने पंजाबियों के साथ जो वायदे किए।सता में आने के बाद वो सब हवा हवा हो गए।