नए साल पर एमडीयू के शिक्षकों को मिला तोहफा, एससी-बीसी वर्ग सहित 100 से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी

नए साल पर एमडीयू के शिक्षकों को मिला तोहफा, एससी-बीसी वर्ग सहित 100 से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी

रोहतक, गिरीश सैनी। नववर्ष 2026 के अवसर पर एमडीयू में एससी-बीसी वर्ग सहित बजटेड एवं स्वयं वित्त पोषित (एसएफएस) श्रेणी के 100 से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है।

 

शिक्षकों ने नववर्ष की इस सौगात के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। शिक्षकों ने बताया कि बजटेड शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पहले ही पूर्ण हो चुकी है, जबकि एसएफएस शिक्षकों की सीएएस पदोन्नति के लगभग सभी साक्षात्कार केवल पिछले तीन महीनों में सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए हैं। शेष मात्र 2–3 प्रतिशत साक्षात्कार तकनीकी कारणों से लंबित हैं, जिन्हें जनवरी 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

यूआईईटी निदेशक प्रो. अश्विनी ढींगड़ा ने यूआईईटी के एसएफएस शिक्षकों की सीएएस पदोन्नति प्रक्रिया सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी करने में सहयोग दिया। पदोन्नति होने पर यूआईईटी, आईएचटीएम तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के एसएफएस शिक्षकों  ने कुलपति और विवि प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे एमडीयू के विकास और उत्कर्ष के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।

इस दौरान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवि की मजबूती शिक्षकों के सकारात्मक योगदान से ही संभव है। उन्होंने सभी शिक्षकों से शिक्षा, शोध एवं अकादमिक प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने तथा सकारात्मक वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर लगभग 40 से अधिक शिक्षक मौजूद रहे, जिसमें यूआईईटी, आईएचटीएम तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के प्रो. अश्वनी ढींगड़ा, डॉ नेहा खुराना, डॉ राजकुमार, डॉ शमशेर सिंह, डॉ नेत्र पाल सिंह, डॉ कैलाश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ शिल्पी, डॉ अनूप, डॉ मनोज, डॉ सुमेघ, डॉ दर्शना, डॉ संजय मंडल, डॉ गोल्डी पुरी, डॉ दीपक छाबड़ा, डॉ रविंदर सहदेव सहित अन्य शामिल थे।