ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक के 4 विद्यार्थी चयनित

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक के 4 विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के बीटेक अंतिम वर्ष के चार विद्यार्थियों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्रा. लि. में प्लेसमेंट मिली है।

 

चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का इंडस्ट्री-फोकस्ड करिकुलम और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट दुनिया में आगे बढ़ने के लिए जरूरी स्किल्स देने में अहम भूमिका निभाते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

 

कंपनी के एचआर अधिकारियों ने प्री प्लेसमेंट सत्र में छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली, और ऑपरेशनल मॉडल से परिचित कराया। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग और पैकेजिंग प्रोग्राम के कुल 44 विद्यार्थियों ने प्रक्रिया में भाग लिया। चुने गए छात्रों में बीटेक. प्रिटिंग से निकिता, प्रतिभा व सोनम और बीटेक पैकेजिंग से अभिषेक सिंह हैं।