इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ केरल में भाग लेने के लिए सुपवा के 35 विद्यार्थी रवाना
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) के फिल्म एवं टेलीविज़न संकाय के द्वितीय-वर्ष के 35 विद्यार्थी एशिया के सबसे लोकप्रिय, जन-केंद्रित और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ केरल के लिए रवाना हुए। 12 से 19 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाले इस आठ-दिवसीय समारोह में विश्व सिनेमा, दिग्गज फिल्मकार, तकनीशियन और दुनिया भर से आए 10,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह शैक्षणिक भ्रमण फिल्म एवं टीवी पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण वार्षिक हिस्सा है। निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, अभिनय और साउंड - सभी विशेषज्ञताओं के विद्यार्थी इस अवसर के माध्यम से उत्कृष्ट वैश्विक सिनेमा, चर्चाओं और रचनात्मक संवादों से रूबरू होंगे। वापसी पर विद्यार्थी फिल्म डायरी प्रस्तुत करेंगे, जिसमें वे स्क्रीनिंग और इंटरैक्शन से प्राप्त कलात्मक समझ और सीख दर्ज करेंगे।
इस समारोह में - इंटरनेशनल कम्पटीशन, मलयालम सिनेमा टुडे, इंडियन सिनेमा नाउ, वर्ल्ड सिनेमा, रेट्रोस्पेक्टिव्स, कंटेम्पररी फोकस, कंट्री फोकस, होमेज और अन्य विशेष रूप से क्यूरेटेड खंड सहित कई विविध श्रेणियों में फिल्मों का प्रदर्शन होगा। विद्यार्थियों को ओपन फोरम, इंटरैक्टिव सेशन्स और मास्टर क्लास का लाभ भी मिलेगा।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने विद्यार्थियों के दल से मिल कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिल्म शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं होती - इसकी वास्तविक आत्मा दुनिया को विविध सिनेमाई दृष्टिकोणों से देखने में है। ये फेस्टिवल विद्यार्थियों को वैश्विक शिल्प, संस्कृति और कहानी कहने की उत्कृष्टता से परिचित कराएगा। यह अनुभव उनके कलात्मक दृष्टिकोण को विस्तार देगा और रचनात्मकता को निखारेगा।
फ़िल्म एवं टेलीविजन विभाग के प्रमुख महेश टी.पी. ने कहा कि यह भ्रमण वास्तविक अनुभवों और उद्योग-उन्मुख शिक्षण को अकादमिक ढांचे से जोड़कर विद्यार्थियों को पेशेवर जीवन के लिए तैयार करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को मज़बूत करता है।
Girish Saini 


