21 दिवसीय निशुल्क योग कार्यक्रम शुरू

21 दिवसीय निशुल्क योग कार्यक्रम शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। एनसीसी की तृतीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन, हिसार द्वारा हबिल्ड योग प्लेटफ़ॉर्म पर 21 दिवसीय निशुल्क योग कार्यक्रम शुरू किया गया है। तृतीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर आकांक्षा पांडे ने बताया कि इस 21 दिवसीय योग कार्यक्रम के तहत हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी और सिरसा के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के एक हजार  से अधिक एनसीसी कैडेट, शिक्षक और स्टाफ प्रतिदिन योग सत्रों में भाग ले रहे हैं।

मेजर आकांक्षा पांडे ने कहा कि योग शरीर और मन दोनों को पोषित करता है। साथ ही, अनुशासन और एकता को भी बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार लाना है।