एमडीयू सीपीएएस में 19वीं इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित
राशिका बनी बेस्ट स्पीकर।

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरुग्राम में 19वीं इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजन किया गया। सीपीएएस निदेशक प्रो. प्रदीप अहलावत ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता विधि विभाग के विद्यार्थियों में तार्किक सोच, विश्लेषणात्मक क्षमता और न्यायालय में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ उनके कानूनी करियर को मजबूत करेगी।
मुख्य अतिथि निकेश राज यादव, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, गुरुग्राम, राहुल धनखड़ (सचिव), राहुल सांगवान (उपाध्यक्ष) और धर्मेंद्र चौधरी (संयुक्त सचिव) ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश दहिया (एक्सईएन), अरुण कुमार गोयल (तकनीकी सलाहकार) और विजय अहलावत (एसडीओ) ने अपने अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियों को कानून और वकालत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने प्रभावी कानूनी तर्क और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हुए न्यायाधीश के समक्ष अपने काउंसिल के लिए न्याय की मांग की। विभिन्न चरणों के बाद, दो अंतिम टीमें चयनित हुईं, जिन्होंने सतेंद्र कुमार (वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय), सुनीता (वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय), अजय चौधरी (सदस्य पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बार काउंसिल), अनुराग यादव (वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला एवं सत्र न्यायालय, गुरुग्राम), नूतन यादव (वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला एवं सत्र न्यायालय, गुरुग्राम, न्यायिक पीठ) के समक्ष अपनी दलीलें प्रस्तुत की और अपनी वकालत क्षमता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महक रावत, युविका हंस, वेदांत वर्मा, प्रेरणा भारद्वाज, नितिन शर्मा, हर्षित, वेदांत वशिष्ठ, सिद्धार्थ, मुकुल यादव व वंश की टीम ने गहन कानूनी तर्क-वितर्क और बहस से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नकुल एंड मन्नत टीम ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। बेस्ट स्पीकर राशिका तथा बेस्ट रिसर्चर वेदांत वर्मा बने।