नेत्र जांच शिविर में 194 की जांच हुई

नेत्र जांच शिविर में 194 की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस, यूनिवर्सिटी आउटरीच एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ सोनिया, डॉ मनोज, डॉ संतोष कुमार एवं डॉ इंदराज शर्मा की टीम ने कंप्यूटराइज्ड व मैनुअल जांच, विजन जांच, रेटिनोस्कोपी एवं मोतियाबिंद आदि की जांच की गई। द्वारा की गई। 

शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने किया। इस शिविर में 194 विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों की नेत्र जांच की गई। हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने शिविर आयोजन की सराहना की। इस मौके पर वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ शालू जुनेजा, डॉ नीलम, यूनिवर्सिटी आउटरीच कोऑर्डिनेटर डॉ हरदीप सिंह, डॉ प्रोमिला यादव, एनसीसी अधिकारी डॉ राजेश सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।