जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा

ओमेक्स सिटी को एक माह में बैंक लोन गारंटी के 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा करवाने के निर्देश।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत, भूगर्भ एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला प्रशासन व अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जिला में गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हर माह परिवेदना समिति की बैठक आयोजित कर नागरिकों को न्याय दिलाया जा रहा है।

 

बैठक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, महम के विधायक बलराम दांगी, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, एएसपी शशी शेखर, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल सहित अन्य प्रशासनिक उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल 15 शिकायतों के अलावा तीन पुरानी शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा एक शिकायत की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने आंख में मोतियाबिंद का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। इस समिति में अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन तथा आंखों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। जांच की रिपोर्ट आने के बाद शिकायतकर्ता को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा।

 

खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिकायत की सुनवाई करते हुए ओमेक्स सिटी के अधिकारियों को एक माह में बैंक लोन गारंटी की 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओमेक्स सिटी के प्रबंध निदेशक के ओएसडी राधे श्याम से इस बारे में शपथ पत्र पर अपने समक्ष हस्ताक्षर करवाए। उन्होंने कहा कि यदि समय पर लोन गारंटी की राशि जमा नहीं करवाई गई तो एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

भूगर्भ मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव रिठाल नरवाल में अवैध कब्जों के संदर्भ में कहा कि गांव की फिरनी से 17 अवैध कब्जे हटाए जा चुके है तथा शेष 14 अवैध कब्जों को अगली बैठक तक हटवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि वे आज अवैध कब्जे न हटाए जाने के कारण की जांच करें। उन्होंने बालंद सरपंच नितिन की शिकायत की सुनवाई करते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे लगातार पांच दिन संबंधित फैक्टरी के सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को प्रदूषण से राहत दिलवाई जाएगी। उन्होंने काहनौर निवासी समस्त ऑटो चालकों की बिना परमिट रूट पर बसें चलाने की शिकायत की सुनवाई करते हुए परिवहन महाप्रबंधक तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव को निर्देश दिए कि वे बसों के रूटों की जांच करें। यदि कोई परमिट धारक निर्धारित रूट के अलावा अन्य रूट पर बसों का संचालन कर रहा है तो उसे चेतावनी दें और यदि चेतावनी के बाद भी निर्धारित रूट पर बस का संचालन नहीं करता है तो उनके परमिट रद्द किए जाए।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा भविष्य में भी उच्चाधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों का सम्मान करते है। सभी अधिकारी गंभीर होकर नागरिकों की शिकायतों का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के उच्चाधिकारियों को इस बैठक में उपस्थिति से छूट दी गई है क्योंकि यहां इलाज के लिए दूर-दूर से नागरिक पहुंचते है।

 

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बहलबा गांव में वाटर वर्क्स के जीर्ण-शीर्ण इनलेट चैनल को शीघ्र ठीक करवाने को कहा ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल मिल सके। उन्होंने बोहर गांव में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट धारकों को अन्य स्थान पर प्लॉट उपलब्ध करवाने की मांग की।

 

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के अध्यक्ष व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, महम के विधायक बलराम दांगी व अन्य उपस्थितगण का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है तथा भविष्य में भी प्राथमिकता के आधार पर नागरिकों की शिकायतें निपटाई जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक सरिता नारायण, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, मुकुंद तंवर, आरटीए सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।