प्रो. हरीश कुमार डीन एकेडमिक अफेयर्स नियुक्त

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार को डीन एकेडमिक अफेयर्स के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति डीन प्रो. ए.एस. मान के अवकाश पर जाने के कारण की गई है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि बतौर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार की नियुक्ति 2 से 31 जुलाई तक की गई है। प्रो. हरीश कुमार ने मंगलवार को औपचारिक रूप से डीन एकेडमिक अफेयर्स का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण उपरांत उन्होंने कहा कि वे विवि की शैक्षणिक उत्कृष्टता को बनाए रखने और शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता को और बेहतर करने की दिशा में प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनईपी-2020 के अनुरूप शैक्षणिक संरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रो. हरीश कुमार एक अनुभवी शिक्षाविद के रूप में जाने जाते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव रहा है और उन्होंने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाया है।