निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 118 ग्रामीणों की जांच हुई
रोहतक, गिरीश सैनी। माता सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस ने यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के सहयोग से बनियानी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें बनियानी के साथ-साथ गोद लिए गए गांव माडोदी रंगरान और माड़ोदी जाटान के ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया। कुल 118 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजकों, ग्राम सारथियों, वाईआरसी स्वयंसेवकों एवं चिकित्सकों से जुड़कर शिविर के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नशा मुक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नशा न केवल महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और आने वाली पीढ़ियों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।
बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सपना गर्ग, निदेशक डीएसडब्ल्यू ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देते हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हैं। विशिष्ट अतिथि सरिता हूफा (मसु ब्रेक्स प्रा. लि.) ने आयोजन की सराहना की। शिविर का समन्वय प्रो. अंजू धीमान (निदेशक, वाईआरसी एवं यूनिवर्सिटी आउटरीच) ने किया। शिविर में एनीमिया जांच के लिए एचबी परीक्षण, दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी, नेत्र जांच, मैमोग्राफी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
Girish Saini 

