मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 मरीजों की जांच हुई

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 मरीजों की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में इनर व्हील क्लब के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव अमरीक सिंह ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 100 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, एक्स-रे आदि की जांच मुफ्त उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के संरक्षक सरदार हरभजन सिंह खेड़ा, अध्यक्ष हरपाल सिंह, आईडब्ल्यूसी की पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुगनानी, अध्यक्ष डॉ. कमलेश मलिक, सचिव अंजू जैन, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अंजू आहूजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। शिविर उपरांत गुरु का लंगर भी बरताया गया।