स्कूली बच्चों ने आईएचएम में सीखा पास्ता बनाना

स्कूली बच्चों ने आईएचएम में सीखा पास्ता बनाना

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में स्थानीय जाट स्कूल के 30 छात्रों के दल ने पास्ता कार्यशाला में भाग लिया।

आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने संस्थान की कार्य प्रणाली एवं पाठ्यक्रमों की भी जानकारी प्राप्त की। शेफ राजाराम पंडित द्वारा आयोजित इस पास्ता वर्कशॉप में छात्रों को स्पेगेटी पास्ता तथा पेने पास्ता सहित विभिन्न प्रकार के पास्ता बनाने की विधि सिखाई।

व्याख्याता विकास देशवाल तथा तरुण हुड्डा ने छात्रों को संस्थान में दाखिले की प्रक्रिया एवं होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद रोजगार की अपार संभावनाओं से भी अवगत कराया। स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र तोमर व अन्य शिक्षकों ने इस आयोजन के लिए आईएचएम के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।