श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता व धर्म की रक्षा के लिए अपने शीश को किया कुर्बान : मंत्री कृष्ण लाल पंवार
विश्व में सभी धर्मों में मजबूत है सिख धर्म : सांसद धर्मबीर सिंह
350 वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष में हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। सिखों के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष में एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में तालगढ़ प्रोडक्शन द्वारा उनकी शहादत पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने शिरकत की। लाइट एंड साउंड के माध्यम से गुरु तेग़ बहादुर जी के जीवन वृतांत को इस तरह संजोया गया जैसे सभी दृश्य प्रत्यक्ष रूप से सजीव हो उठे हों।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी वह महापुरुष थे, जिन्होंने अपने शीश की कुर्बानी देकर मानवता व धर्म की स्वतंत्रता की रक्षा की थी। यह उस समय की बात है, जब जुल्म, अत्याचार और भय हर ओर फैल चुका था। लोग अपने धर्म की आजादी के लिए तरस रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक के सदस्य सरदार करनैल सिंह, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन आदर्शों, त्याग, बलिदान और अमर विरासत को समर्पित है। उनका बलिदान राष्ट्र की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा हरियाणा में गत एक नवंबर से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ की गई है। राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन 25 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में किया जाएगा।
लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश व समाज के लिए धर्म के नाम पर शहादत देने वालों को भुलाने वालों को समय माफ नहीं करता। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में देश में भाईचारा मजबूत था तथा विदेशी आक्रमणकारियों ने देश के धन को लूटने के साथ-साथ देश की संस्कृति पर भी प्रहार किए। इन आक्रमणकारियों ने धर्म परिवर्तन करवाने के नाम पर अनेक अत्याचार किए। औरंगजेब ने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए देशवासियों पर अनेक अत्याचार किए। नौवें श्री गुरु तेग बहादुर जी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि सिख धर्म विश्व के सभी देशों में सबसे मजबूत धर्म है। इस धर्म में अनुशासन का अपना अलग महत्व है। उन्होंने उपस्थितगण का आह्वान किया कि वर्तमान पीढ़ी को ऐसे गुरुओं की सर्वोच्च कुर्बानियों के बारे में जागरूक करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि कृष्ण लाल पंवार तथा विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार करनैल सिंह, गुरुद्वारा टिकाणा साहिब के ग्रंथी सरदार दिलबाग सिंह ने नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथिगण को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
Girish Saini 

