चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुल्तानपुरी, दिल्ली निवासी संजीव की शिकायत पर जांच में पता चला कि 9 सितंबर 2025 को संजीव रोहतक बस स्टैंड पर आया, जहां उसने एक ऑटो चालक के साथ मिलकर शराब का सेवन किया। उसने अपना सामान ऑटो में रख दिया। संजीव की जेब से करीब 30 हजार रुपये व मोबाइल फोन चोरी हो गया।
मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई तथा 13 नवंबर 2025 को आरोपी अंकित निवासी पुठी (सोनीपत) व 14 नवंबर 2025 को आरोपी रवि निवासी राजेन्द्र कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया।
Girish Saini 

