कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 225 छात्रों का पंजीकरण

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 225 छात्रों का पंजीकरण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसार) में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत एक्सिस बैंक ने विजिट की। इस दौरान डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर एवं सेल्स ऑफिसर पदों के लिए छात्रों का चयन किया। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विभिन्न शिक्षण विभागों के कुल 225 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 55 छात्र साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हुए।

बैंक के एचआर मैनेजर अंकुर एवं अजय ने साक्षात्कार पैनल का प्रतिनिधित्व किया। ड्राइव का समन्वयन सीसीपीसी के उप-निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने किया। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बैंक की चयन टीम का स्वागत किया। चयनित छात्रों के नाम एचआर टीम द्वारा अंतिम समीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र घोषित किए जाएंगे।