ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थी चयनित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए अंतिम वर्ष के पांच विद्यार्थियों का चयन एचडीएफसी लाइफ में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का उद्योग के अनुरूप करिकुलम और अत्याधुनिक आधारभूत ढांचा विद्यार्थियों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट सत्र में एचडीएफसी लाइफ के चीफ मैनेजर एचआर अंकुर गढ़वाल ने विद्यार्थियों को कंपनी के कार्य के वातावरण, मुख्य परिचालन क्षेत्रों और संगठनात्मक मूल्यों के बारे में बताया। साथ ही गुणवत्ता मानकों, इनोवेशन-आधारित पहलों और तकनीकी उत्कृष्टता पर इसके मजबूत जोर को भी उजागर किया गया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि ड्राइव में एमबीए कार्यक्रम के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक प्लेसमेंट निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित पांच विद्यार्थियों में एमबीए फाइनेंस की अपूर्वा व वंशिका, एमबीए मार्केटिंग के शिवम, दीपांशु गर्ग व पलक शामिल हैं।
Girish Saini 

