संयुक्त निदेशक ने किया फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण

संयुक्त निदेशक ने किया फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत संयुक्त निदेशक, पंचकुला ओमप्रकाश गोदारा ने रोहतक जिले के गांवों में फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक, पंचकुला ओमप्रकाश गोदारा ने सभी गांवों में फसल कटाई प्रयोगों का कार्य कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्तमान खरीफ सीजन में यह कार्य ध्यानपूर्वक करने के निर्देश दिए, क्योंकि इसी के आधार पर प्रत्येक गांव की औसत पैदावार तय की जाएगी।

 

सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग के लिए उप कृषि निदेशक, रोहतक द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की सभी गांवों में ड्यूटी लगाई गई है और टीम द्वारा प्रत्येक गांव में धान, कपास, बाजरा व मक्का फसल के लिए चार-चार फसल कटाई प्रयोग किए जाने है। रैंडम नं. व स्मार्ट सैम्पलिंग विधि के आधार पर खेतों का चुनाव राजस्व विभाग के पटवारियों की सहायता से किया जाता है।  प्रत्येक गांव में प्रत्येक फसल के लिए चार-चार खेत चुने जाते हैं, जिसमे रैंडम तालिका के आधार पर 5×5 का प्लाट चुन कर उसकी औसत पैदावार निकाली जाती है। इस दौरान बीमा कंपनी प्रतिनिधि और किसान मौके पर मौजूद होते है।  प्राप्त औसत पैदावार के आधार पर ब्लॉक व जिला स्तर की पैदावार प्राप्त होती है, जिसके आधार पर बीमा कंपनी द्वारा मुआवजे का निर्धारण किया जाता है।

 

संयुक्त निदेशक,पंचकुला ओमप्रकाश गोदारा ने गांव घिलोड़ कलां, घिलोड़ खुर्द व ब्राह्मणवास में मौके पर जाकर फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बीमा कंपनी से जिला प्रबन्धक सचिन मिश्रा, कृषि विकास अधिकारी रविन्द्रपाल, सांख्यिकी सहायक विकास, सुपरवाइजर बबली, नरेंद्र, सुमित व संबंधित गांव के किसान भी मौजूद रहे।