वैश्य कॉलेज, भिवानी के छात्रों ने सीएमबीटी का शैक्षणिक दौरा किया
रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य कॉलेज, भिवानी के स्नातक विद्यार्थियों ने एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में शैक्षणिक विजिट की। कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और प्रयोगात्मक विधियों की जानकारी प्राप्त की।
सीएमबीटी निदेशक डॉ. हरि मोहन ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभाग की दृष्टि और ट्रांसलेशनल रिसर्च को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया और विशेषज्ञ शिक्षकों से बातचीत की। डॉ. अमिता सुनेजा डंग के निर्देशन में डायग्नोस्टिक एंड बायोकेमिकल एनालिसिस प्रयोगशाला में विद्यार्थियों ने बायोकेमिकल असेज, क्लिनिकल डायग्नोस्टिक तकनीक और रोग पहचान से जुड़ी विश्लेषणात्मक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियों ने डॉ. हरि मोहन के नेतृत्व वाली वायरोलॉजी रिसर्च प्रयोगशाला का दौरा किया, जहां उन्हें वायरल रोग जनन, आण्विक पहचान प्रणालियों, वैक्सीन विकास तथा नैनो टेक्नोलॉजी और बायोसेंसर आधारित डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म से परिचित कराया गया। सेल कल्चर प्रयोगशाला में डॉ. रश्मि भारद्वाज ने विद्यार्थियों को स्तनधारी कोशिका संवर्धन प्रणाली, उनके रखरखाव और बायो मेडिकल अनुसंधान में उनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया। डॉ. अनिल कुमार द्वारा संचालित जेनेटिक्स एंड एनवायरनमेंटल एपिडेमियोलॉजी लैब में विद्यार्थियों को आणविक आनुवंशिकी, जीन अभिव्यक्ति विश्लेषण और पर्यावरणीय बायोमोनिटरिंग की तकनीकों की जानकारी दी गई।
Girish Saini 

