राज्य स्तरीय सैन भगत जयंती समारोह का निमंत्रण दिया

राज्य स्तरीय सैन भगत जयंती समारोह का निमंत्रण दिया

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा केश कला बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में आगामी 4 दिसंबर को लाडवा में मनाई जाने वाली राज्य स्तरीय सैन भगत जयंती समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। ये आयोजन सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, रोहतक द्वारा किया गया।

राज्य स्तरीय सैन भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में चेयरमैन यशपाल ठाकुर का फूल माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। समाज के प्रबुद्धजनों ने 4 दिसंबर को भारी संख्या में सैन भगत जयंती समारोह में पहुंचने का आश्वासन दिया। इस दौरान सैन समाज 84 खाप के प्रधान प्रदीप सैन, सुरेश राणा, जय भगवान, सतबीर चांदोलिया, जय सिंह मोखरा, उमेद सैन, श्याम मकड़ौली, डॉ पूर्णदास, राजकुमार, दर्शन सिंह, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।